Breaking News

बैंड-बाजा-बारात के साथ गूंजेगी शहनाई, 18 दिनों के मुहुर्त में. ….

जालौन।   देश भर में शादियों का सीज़न शुरू हो गया है। 12 नवंबर देवउठनी एकादशी से बैंड बाजा बारात के साथ शहनाइयां गूंज उठी है। बाजारों में भी शादियों की रौनक का असर देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट की माने तो देश भर में नवंबर व दिसंबर में 48 लाख शादियां होंगी। वही जालौन में भी 18 दिनों के मुहूर्तों में 2500 शादियां होनी है। जिले भर के गेस्ट हाउस एडवांस बुकिंग के साथ फुल चल रहे हैं। वही, व्यापार के हिसाब से वेडिंग सीजन व्यापारियों के लिए अच्छा माना जा रहा है।

दरअसल, देव के उठने के बाद से शादियों का सीजन शुरू हो गया है और 12 नवम्बर से लेकर 30 दिसंबर तक 18 दिनों के शुभ मुहूर्त निकले हैं और सबसे खास बात यह है कि इन मुहूर्तों को कोई गंवाना नहीं चाहता इसलिए गेस्ट हाउस से लेकर पुरोहित तलाशने तक में सर्दियों में भी पसीने छूट रहे हैं। हालांकि, वेडिंग सीजन व्यापारियों के लिए बेहद खास हो सकता है। इस दौरान बिजनेस में उछाल की काफी उम्मीद है। उसी का असर है कि इन दिनों बाजारों में खूब भीड़भाड़ दिखाई दे रही है और लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं।

इन मुहूर्तों में होनी है शादियां, पुरोहितों की बढ़ी डिमांड

इस बार वेडिंग सीजन 12 नवंबर यानी से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान देशभर में करीब 48 लाख शादियां हो रही हैं, जिसके जरिए लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस होने की उम्मीद है। इस डेढ़ महीने के दौरान 18 दिन का मुहूर्त है। नवंबर में शादी के लिए अच्छे दिन 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर है. जबकि दिसंबर के महीने में 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 दिसंबर शादी के लिए शुभ तिथियां हैं। इन मुहूर्तों में पुरोहितों की भी जबरजस्त डिमांड बढ़ गई है। शहर के जाने माने ज्योर्तिषाचार्य व पुरोहित रामनरेश व्यास की मानें तो जिनके यहां शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम हैं। उन्होंने पहले से ही बुक कर लिया है। जिसके चलते अब आसानी से पुरोहित नहीं मिल रहे हैं। पुरोहितों से लेकर गेस्ट हाउस हुए फुल

गेस्ट हाउसों में बड़ी रौनक, दनादन गूंज रही शहनाई

लंबे वक्त से सूने पड़े गेस्ट हाउसों में शहनाईयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। मौजूदा स्थिति यह है कि शहर में स्थित 100 छोटे बड़े गेस्ट हाउसों में ज्यादातर बुक हो चुके हैं। गेस्ट हाउस संचालकों का कहना है कि इस बार के मुहूर्तों में हर गेस्ट हाउस फुल है। जिन परिवारों के यहां विवाह थे, उन्होंने दो, ढाई माह पहले ही बुक कर लिए थे। खासकर जाने माने गेस्ट हाउसों को छोड़कर लगभग सभी में अब तक 10 से 15 बुकिंग हो चुकी है। वहीं, डकोरेशन, कैटरिंग के साथ बैंडबाजा का कारोबार चमक उठा है। पुरोहित रामनरेश व्यास ने बताया 2025 गर्मी के सीजन में सूर्यास्त हो रहे हैं, इससे सहालग न के  बराबर है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …