Breaking News

बेवफाई से नाराज भतीजे ने चाची की चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या, हिरासत में आरोपित

-त्रिकोणीय प्रेमप्रसंग मामले की पुलिस कर रही जाँच

ग्रेटर नोएडा, ।  प्रेम में बेवफाई से नाराज एक युवक ने शनिवार की देर रात्रि अपने रिश्ते की विधवा चाची की सनसनीखेज तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी युवक शादीशुदा है और पिछले 3-4 वर्षों से विधवा चाची के साथ अवैध संबंध में था। लेकिन चाची ने गांव के ही किसी अन्य से भी रिश्ते बना लिए। जिससे नाराज होकर युवक ने उसकी हत्या कर डाली। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है उसके पास से वह चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने वारदात को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार युवक जारचा गांव निवासी शाहरुख (28) है। जबकि मृतका का नाम नरगिस(32) है।

एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी शाहरुख खान के पिछले तीन-चार साल से उसकी रिश्ते की चाची नरगिस से अवैध संबंध थे। हाल ही में नरगिस के संबंध गांव के किसी अन्य व्यक्ति से बन गए थे। इसकी जानकारी जैसे ही शाहरुख को लगी वह आग बबूला हो गया और उसने देर रात्रि नरगिस के घर में घुसकर उसकी गला रेट कर हत्या कर दी। पुलिस को इसकी जानकारी मिली और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की विस्तृत गांव जांच की जा रही है। हालांकि इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है जिसके चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …