Breaking News

बेटे की गलती से पिता की गई जान, हत्यारा स्टूडियो संचालक गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

 

फतेहपुर  (हि.स.)। जिले में सोमवार को पुत्र की गलती की सजा पिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। हत्या करने की वजह स्टूडियो में काम करने वाला युवक किसी काम से स्टूडियो का कैमरा लेकर घर चला गया था। कैमरा वक्त पर वापस न मिलने पर स्टूडियो संचालक ने युवक के पिता को मौत की घाट उतार दिया।

 

सदर कोतवाली क्षेत्र के नहर कॉलोनी सिंधी भट्ठा निवासी फैसल (48) का पुत्र सलमान रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित शादीपुर मोहल्ला स्थित अनंत मोहन सिंह ऊर्फ राजा की फोटोग्राफी की दुकान में काम करता था। कुछ दिन पहले अनंत कुमार सिंह का वीडियो कैमरा सलमान किसी काम के लिए अपने घर ले आया था। जब मांगने पर नहीं दिया तो अनंत मोहन सिंह ने उसके पिता फैसल को बुलाकर पुत्र से कैमरा दिलाने का दवाब बनाते हुए मारापीटा। चोटें अधिक लगने से जब फैसल की मौत हो गयी तो उसकी लाश को अपने घर में ही छिपा दिया। करीब 10 दिनों तक पुलिस मामले में जांच पड़ताल करती रही। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस को पता लगा कि मृतक का पुत्र सलमान जिस स्टूडियो में काम करता था, उस स्टूडियो के संचालक ने ही उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया है।

पुलिस ने संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपी स्टूडियो संचालक ने घटना को स्वीकार कर ली। पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वीडियो कैमरा ना मिलने पर स्टूडियो संचालक अनंत मोहन सिंह ने ही अपने सलमान के पिता फैसल की हत्या की है। पुलिस आरोपी को घर से लाश को बरामद कर लिया।

 

पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस में 17 जून को मृतक के पुत्र सलमान ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए शव बरामद कर कब्जे में लेकर आरोपी स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरफ्तार, 55 फर्जी सर्टिफिकेट बरामद, लखनऊ का रहने वाला है आरोपी

उन्नाव। साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी पोर्टल को हैक कर …