Breaking News

बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, हाथ पैर बधे थे, गले में फंसा था गमछा

लूटपाट का विरोध करने पर जताई जा रही हत्या की आशंका, कमरे में चालू था टीवी

कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही तफ़तीश आने जाने वालों से लेकर करीबियों पर भी शक की सुई

 पति की मौत के बाद अकेली रहती थी घर पर कभी दरवाजा खुला नहीं छोड़ती थी मृतका

 सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर ए0फ एलडीए कॉलोनी में वारदात से सन्नाटा

लखनऊ। राजधानी के दक्षिणी जोन के सरोजनी नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर ए0फ एलडीए कॉलोनी में अकेले रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में गहनता से जुट गई। बताते चलें कि सरला काका 70 पत्नी स्वर्गीय अशोक काका जो रेलवे से रिटायर्ड थे। उनकी मौत के बाद सरला सरोजनी नगर स्थित सेक्टर ए0फ एलडीए कॉलोनी में मकान नंबर 77 में अकेली रहती थी। जिन की दो औलादे है, जिसमें बेटा अमित काका गोरखपुर में रहकर सीमेंट कंपनी में कार्यरत है, और बेटी रशमी शादी के बाद अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती है। सोमवार को पारा की रहने वाली नौकरानी रंजीता आई थी। दोपहर को मृतका की चचेरी बहूं रहती है, उसके पति को सरला की बेटी रश्मि का फोन आया की  मां का फोन करीब दो घंटो से मिलाया जा रहा है, लेकिन उठ नहीं रहा जिसमें उसके पति ने अपनी पत्नी साक्षी को बताया जो अपने बच्चों को स्कूल लेने गई हुई थी। जिसके बाद वो मौके पर पहुंची तो देखा मकान के अंदर जाने वाला गेट खुला पड़ा है, जब अंदर पहुंची तो और जिस कमरे में सरला रहती थी। जब दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए सास सरला जमीन पर खून से डूबी पड़ी हुई थी, हाथ पैर दुपट्टे से बंधे थे और गले में गमछा और पास में तकिया पड़ा था । यह देखकर वो चीखते चिल्लाते मकान से बाहर निकली और घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजन हत्या के पीछे का कारण नहीं समझ पा रहे वहीं उनके अनुसार सरला ने सोने के गहने पहन रखे थे जो शरीर पर मौजूद नही थे। बहरहाल पुलिस लूटपाट से अलग एंगल पर जांच पड़ताल कर हर आने जाने वालों से लेकर कई करीबियों पर तफ्तीश कर कातिल की पहचान करने में जुटी हुई है।

फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड समेत अपराध शाखा ने घटनास्थल से जुटाए सबूत

मौके पर पहुंची पुलिस और अपराध शाखा ने सबूत जुटाए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घर के कोई भी सामान अस्त व्यस्त नहीं मिला। वहीं सीसीटीवी कैमरा भी घटनास्थल से चार-पांच घर छोड़कर लगा हुआ है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस मृतका के घर आने जाने वाले लोगों से लेकर कई करीबियों के बारे में जानकारी जुटा रही क्योंकि जिस तरह से मृतका की हत्या हुई उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा की इसके पीछे कोई ना कोई करीबी जिसे सारी जानकारी थी। और लूटपाट में नाकाम यह विरोध करने पर हत्या को अंजाम दिया गया है। वहीं मृतका अकेले रहने के कारण कभी दरवाजा खुला नहीं छोड़ती थी, वहीं उनकी देखभाल के लिए पड़ोस की एक युवती आती थी।

डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप सिंह के अनुसार दोपहर दो बजे के आसपास सूचना मिली की सरोजनी नगर इलाके के एलडीए सेक्टर एफ कॉलोनी में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई । मौके पर डॉग स्क्वायड फोरेंसिक टीम और अपराध शाखा ने मौके का मुआयना किया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …