Breaking News

बीएससी छात्रा के साथ बिहार से आकर रिश्तेदार युवक ने होटल में किया रेप, फिर…

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की पिपलानी थाना पुलिस ने बिहार की रहने वाली कॉलेज छात्रा की शिकायत पर बिहार में ही रहने वाले उसके रिश्तेदार युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम किया है। पीड़ीता पढ़ाई के चलते राजधानी में रह रही है। बिहार में एक शादी समारोह मे पहचान होने के बाद आरोपी ने भोपाल आकर उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया और लगातार शारीरिक संबध बनाने का दबाव डालने लगा। परेशान होकर पीड़ीता पुलिस के पास जा पहुंची। पुलिस के अनुसार पिपलानी थाना इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह वह मूल रुप से बिहार की रहने वाली है, और भोपाल मे रहरते हुए बीएससी थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही है। करीब चार साल पहले वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार गई थी। शादी के फंक्शन में उसकी पहचान शादी में शामिल होने आये दूर के रिश्तेदार दीपक तिवारी नामक युवक से हुई। जल्द ही खासी बातचीत होने पर दीपक ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उनके बीच फोन पर भी बातचीत होने लगी।

आरोप है कि करीब दो साल बाद मार्च 2022 में आरोपी दीपक छात्रा से मिलने के लिए भोपाल आया। वह उसे घुमाने के बहाने एक होटल में लेकर पहुंचा और यहॉ जर्बदस्ती उसे धमकाते हुए युवती के साथ दुष्कर्म कर डाला। पीड़ीता का शारीरिक शोषण करने के बाद दीपक वापस बिहार लौट गया। इसके कुछ दिनों बाद दीपक भोपाल वापस आया और आनंद इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगा। उसने छात्रा और उसके परिवार को रिश्तेदारों में बदनाम करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दीपक नौकरी करने के लिए दिल्ली चला गया। दिल्ली में रहने के दौरान भी वह छात्रा पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते हुए भोपाल आकर उससे मिलने का समय तय करना चाहता था। उसकी हरकतो से तंग आकर युवती ने पहले तो सारी बात अपने परिवार वालो को बताई और फिर थाने जा पहुंची। पुलिस ने दीपक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …