Breaking News

बीएड छात्रा ने नहर में कूदने से पहले मां को किया था फोन, भाई बोला….

 

भाई बोला मां बाहर थी, तो दीदी ने काट दिया फोन फिर नहीं हुई दोबारा बात

 

उन्नाव निवासी थी छात्रा, गोसाईगंज क्षेत्र में इंदिरा नगर में कूदी थी

 

 

लखनऊ/उन्नाव। राजधानी के गोसाईगंज स्थित इंदिरा नहर में जनपद उन्नाव निवासी बीएड की छात्रा ने छलांग लगाने से पहले पान की दुकान वाले से मोबाइल मांग कर अपनी मां को फोन किया था। लेकिन मां के बाहर होने पर छोटे भाई ने फोन उठाया और मां के घर से बाहर होने की बात कहीं तो दीपाली ने इंदिरा नहर के पास होने की जानकारी देकर फोन काट दिया था। वहीं गुरुवार को भी एनडीआरएफ की टीमें व गोताखोर देर शाम तक दीपाली की तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली। फिलहाल परिजन आत्मघाती कदम उठाने का कारण पता होने से मना कर रहे हैं। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी के अनुसार हबुआपुर पुल के पास बुधवार शाम करीब 12 बजे उन्नाव शहर निवासी बीएड की छात्रा दीपाली यादव (25) इंदिरा नहर में छलांग लगा दी थी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले दीपाली ने घटनास्थल के पास पान दुकानदार के मोबाइल से छोटे भाई सुयश को फोन किया था। उसने भाई कहा मां से बात कराओ…भाई ने बोला दीदी आप कहां हो, मां समेत हम लोग आपकी तलाश कर रहे हैं। इसके बाद दीपाली ने फोन काट दिया था। दोबारा कॉल नहीं लगी। इधर आसपास के लोगों ने उसे नहर में छलांग लगाते देख पुलिस को सूचना दी थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक परिजन मौके पर पहुंचे थे, गोताखोरों को दीपाली की तलाश में लगाया था, अंधेरा होने के कारण वह नहीं मिली थी। इसके चलते गुरुवार को भी देर शाम तक गोताखोर व एनडीआरएफ की टीमें उसे तलाश करती रहीं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इंस्पेक्टर ने बताया परिजन घटना का कारण पता होने से मना कर रहे हैं। बताया कि वह बीएड की पढ़ाई के साथ ही एक निजी स्कूल में भी पढ़ा रही थी। कहा शव मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …