Breaking News

बिहार में खेला पर बोले अखिलेश कहा-विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है

लखनऊ (ईएमएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में फिर शामिल होने से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे विश्वासघात करार दिया है और कहा कि चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने जदयू नेता नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे बड़ी उनकी कोई हार हो ही नहीं सकती है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा अपने जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी। आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है। जनता इसका करारा जवाब देगी। कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती। गौरतलब है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इंडिया गठबंधन के सूत्रधार थे और सभी दलों को साथ लेकर आए थे। हालांकि, संयोजक न बनाए जाने पर उनकी नाराजगी की भी खबरें आईं। उन्होंने रविवार को महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दिया और फिर शाम को फिर से भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।

Check Also

गुस्साए हाथी ने शख्स को 4 बार लहराया और फिर 10 फीट दूर उठाकर फेंका, देखें ये खौफनाक VIDEO

कोच्चि  । केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। …