Breaking News

बिरयानी खाने से युवक की मौत, परिजनों का आरोप दिया जहर 

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इकठ्ठा किए सैंपल
महिगवाँ थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। राजधानी के महिगवाँ थाना क्षेत्र के खंतारी गांव में दोस्तों के साथ बिरयानी खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। परिजनों ने बिरयानी में जहर दिए जाने का आरोप लगाया । फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। बताते चलें कि अवधेश रावत 22 निवासी खंतारी गांव महिगवाँ सोमवार को दोस्तों के साथ बेहटा में किसी रेस्टोरेंट पर बिरयानी खाने गया था। वापस लौटने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी और रात होते होते पेट में दर्द उल्टियां शुरू हो गई परिजन तुरंत बीकेटी स्थित राम सागर मिश्रा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से जवाब होने पर बलरामपुर अस्पताल ले आए जहां उसकी मौत हो गई। लेकिन पिता राजकुमार जब खेत पहुंचे वहा उन्हें बेटे की जैकेट और हरे रंग की उल्टियां नजर आई तो उनके होश उड़ गए और जहर देकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार खेत में मिली उल्टियों को फॉरेंसिक टीम द्वारा इकठ्ठा कराया गया वहीं परिजनों की मांग पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …