Breaking News

बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत, कहीं हत्या तो नहीं

देवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कचेहरान में 12 वर्षीय बालिका का शव छत में लगे हुक से लटकता हुआ मिला।
बाराबंकी। देवा में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर 12 साल की बालिका की हुई मौत, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा अगर इस मामले में कोई दोषी है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बालिका के पिता द्वारा देवा थाने में दी गई सूचना के आधार पर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा गया है।
बाराबंकी की कोतवाली देवा आदर्श नगर पंचायत मोहल्ला कचेहरान एक निवासी अरविंद राजपूत एक कंपनी में काम करता है गुरुवार को ड्यूटी पर गया था और उसकी पत्नी गुड्डा छोटे लड़के के साथ अपने मायके गई थी, गुरुवार को  अरविंद की 12 वर्षीय बेटी नंदिनी घर पर थी। मृतका की माता का कहना है गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में अपने छोटे लड़के के साथ मायके से जब वापस घर आई तो उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था उसने अपनी बेटी को दरवाजा खोलने के लिए तमाम आवाज़ लगाई जब अंदर से बेटी की आवाज नहीं आई तो उसने अपने छोटे बेटे को घर से मिली पड़ोसी की छत से घर के अंदर भेज करअपने घर के अंदर से दरवाजा खुलवा कर जब अंदर गई तो देखा की 12 वर्षीय को बालिग बेटी नंदनी छत में लगे हुक से साड़ी के फंदे में फंसी लटकी हुई है और टीवी चल रहा है उसने तुरंत फंदे से लड़की को नीचे उतारा लेकिन लड़की मर चुकी थी। लड़की के पिता ने हुई घटना की सूचना देवा थाने में दिया है। लोगों में बालिका की हत्या की जाने की चर्चा है अब मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
चर्चा का विषय बनी बालिका की मौत कहीं हत्या तो नहीं है
देवा बाराबंकी। बालिका की मौत और घटनास्थल देखने के बाद तमाम सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कमरे के अंदर छत में लगे हुक से बंधी सारी में लटकता हुए शव ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। जैसे की घर में टीवी चल रही थी, बाहर का दरवाजा बंद था लेकिन पीछे का दरवाजा खुला हुआ था, तीसरे यह कि किस चीज पर चढ़कर ऊंचे हुक में बांधी गई साड़ी, बात कुछ और ही बयां कर रही है, सुंदर और सुशील बालिका का किसी से रंजिश होना सवाल ही नहीं पैदा है क्योंकि मौके पर सभी लोग उसकी तारीफ करते हुए तक नहीं थक रहे थे अब सवाल इस चीज का है उसकी मौत कैसे और क्यों हुई यह विशेष जांच करने का विषय है। जो चर्चा का विषय बनी हुई है मौके पर पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह, फारेंसिक टीम, स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक और नगर क्षेत्र अधिकारी, देवा कोतवाल ने बड़ी बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है इसके अलावा कस्बे में स्वाट टीम, सर्विस लांस टीम, पुलिस टीम कस्बे में घूम घूम कर जांच कर रही है।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …