Breaking News

बाराबंकी : लापता युवक की लाश दूसरे गांव में मिली, हत्या की आशंका

बाराबंकी, (हि.स.)। बदोसरांय थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब किनारे एक युवक का शव मिला है। गर्दन गमछा से कसा होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुट गई है।

कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर निवासी 40 वर्षीय राम कैलाश बहेलिया शनिवार की शाम को आधार कार्ड लेकर साइकिल लेकर घर से निकला था। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई। अगली सुबह रविवार को ग्राम खुर्दमऊ में इटिया शहीदन तालाब के पास सड़क किनारे एक शव मिला। यह खबर आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई। जानकारी पर पहुंचे परिवार ने मृतक की पहचान लापता रामकैलाश के रूप में की है। एएसपी आशुतोष मिश्रा और सीओ रामनगर जटाशंकर मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एएसपी ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा हो सकेगा।

Check Also

कुम्भनगरी : जानें कितने होते हैं ‘कुंभ’, सभी को होनी चाहिए ये जानकारी

कुम्भनगर । भारतीय संस्कृति और परंपराओं में कुंभ मेले का अत्यधिक विशेष महत्व है। यह …