Breaking News

बहराइच : बाइक चोर गैंग का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद

बहराइच l कोतवाली देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है l पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की गई 15 बाइक बरामद हुई है l इस गैंग में 6 सदस्य होने की बात प्रकाश में आ रही है l पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं l बाकी चार चोरों को चिन्हित कर लिया गया है l जल्द उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा l उनका कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद और बाइके बरामद होने की भी आशंका है l पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि या सिंगल राइडर यानी बाइक पर अकेले जा रहे युवक को निशाना बनाते थे l

जब कोई बाइक चालक अपनी बाइक बिना किसी सुरक्षा के खड़ी कर कर चला जाता था तो उस बाइक को इन चोरों द्वारा चुरा लिया जाता था l चोरी की वारदात को 6 लोग मिलकर अंजाम देते थे l पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार एक अभियोग देहात कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है तो वहीं दूसरा कोतवाली नानपारा क्षेत्र का रहने वाला है जिसमें से एक गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास भी है l

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …