Breaking News

बहराइच : जरवल मे अवैध अतिक्रमण पर चला कानूनी चाबुक

प्रतिबंधित पालीथिन किया जब्त जुर्माना भी वसूला

जरवल/बहराइच। योगी सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलवाये गए अभियान को लेकर नगर पंचायत जरवल की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव के तेवर भी कम आग बबूला नही है। जिसको लेकर आने वाले मोहर्रम त्योहार से पहले ही कस्बे के मुख्य बाजार घोसियाना मार्ग पर निकाय कर्मियों के साथ पुलिस बल को लेकर विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवा कर दुकानदारो को सचेत किया कि ये अभियान तब तक चलेगा जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा। इस अभियान को लेकर दुकानदारो मे काफी हड़कंप भी मच गया। साथ ही ई ओ खुशबू यादव ने सख्त कदम उठाते हुए दुकानदारो के यहाँ से प्रतिबंधित पालीथिन को जब्त कर हजारो रुपयो का जुर्माना भी वसूला बताते चलें इस समय पूरे सूबे में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसको लेकर नगर पंचायत जरवल अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमे निकाय कर्मियों के साथ जरवल पुलिस संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और जुर्माना भी वसूला गया।

अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव ने बताया कि कई बार अनाउंसमेंट करके चेतावनी देने के बाद भी दुकानदार और पटरी दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर नगर पंचायत की टीम ने सामान जप्ती कर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला गया। उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरीके से अभियान चलता रहेगा।क्योंकि आए दिन सड़कों पर जाम लगा रहता है।इसके साथ गंदगी का अंबार देखने को मिलता है। इस मौके पर नगर पंचायत जरवल के निकाय कर्मी व जरवल पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …