Breaking News

बहराइच : चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुआ छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पयागपुर/बहराइच l जनपद  बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र के किसी एक गांव में दरवाजे पर खेल रही 4 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर घर में बुलाकर युवक ले गया l सबसे पहले युवक ने बिस्कुट खिलाकर फिर अपने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की l बालिका के रोने चिल्लाने के बाद युवक छोड़कर फरार हो गया l

घटना की जानकारी होने के बाद परिजन जब शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे तो उन्हें जानमाल की धमकी दी गई l इस बावत में तहरीर बालिका की माता संजू देवी की तरफ से गांव के गब्बर पुत्र त्रिलोकी  निवासी मौहारी पुरवा, दाखिला, कोडरीताल के विरुद्ध पयागपुर थाने पर दिया गया ; जिस पर मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए हल्का उप निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है l इस प्रकार की वारदात से पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है l इस प्रकार की घटना की लोग निंदा भी कर रहे हैं l जब इस संदर्भ में प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय कांत द्विवेदी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है l

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …