Breaking News

बलिया में शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

बलिया  (हि.स.)। हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव की सोलह वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।

शनिवार को हल्दी थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्ष की एक किशोरी के साथ उसके पहचान के ही लड़के ने शादी का झांसा देकर कुछ दिनों से शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करता आ रहा है। आरोपित युवक बालिग है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर थाने पहुंचे और मातहतों और पीड़िता से बातचीत कर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। एसपी ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में पीड़िता की मां से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित युवक की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।

Check Also

वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर संभल और बुलन्दशहर में भी बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स: मुख्यमंत्री

आम आदमी की सुविधा के दृष्टिगत जिलों/मंडलों में प्रशासनिक कार्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के …