Breaking News

बरेली में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला 11वीं के छात्र का शव, जाँच में जुटी पुलिस

बरेली। फरीदपुर में घर से निकले छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद शिव कुमार ने बताया कि उनका भतीजा सुखदेव (18) पुत्र वीर सिंह फरीदपुर के ताज पेट्रोल पंप के पास रहता था। उसके पिता किसान है। सुखदेव ने इसी साल हाईस्कूल पास किया था। वह 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। रविवार शाम को वह घर से बाहर निकला लेकिन उसने नहीं बताया कि वह कहां जा रहा है।

करीब एक घंटे बाद उसका शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर ग्राम प्रधान समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। बेटे को मृत अवस्था में देख परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं सूचना पर थाना पुलिस और जीआरपी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में रेल हादसा होने की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की चार छोटी बहन और एक भाई है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …