Breaking News

बरेली : निर्वस्त्र अश्लील हरकते करने का किया विरोध तो डीजीपी मुख्यालय के अफसर पर ताना तमंचा

बरेली। पड़ोसी ने पुलिस विभाग के अनुभाग अधिकारी की नाक में दम कर रखा है। वह निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें करता है। विरोध पर आरोपी ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

आरोपी ने पत्नी से झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

सुभाषनगर के पटेल विहार निवासी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर ने बताया कि वह वर्तमान में वह अनुभाग अधिकारी साइबर सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात है। उनके मकान के ठीक सामने त्रिपुरेश उर्फ तपेश का मकान है। वह आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज करता है। निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकते करता है। शनिवार को साढ़े दस बजे उन्होंने विरोध किया तो तपेश और उसकी पत्नी प्रीति उनके घर में घुस आए। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पत्नी से झूठा मुकदमा लिखाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। अनुभाग अधिकारी ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी। है। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी के हाथ में तमंचा देख पड़ोसियों ने बचाया

आरोपी ने जब अनुभाग अधिकारी पर तमंचा तान दिया तो घर में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन पड़ोसी रत्नाकर सिंह और पवन मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी से बचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना की गई। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …