Breaking News

बरेली : दबंग से परेशान, महिला अधिवक्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास; जानें पूरा मामला

एसएसपी ऑफिस में छिड़का डीजल, मची अफरा तफरी

 बरेली। मीरगंज की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता ने दबंगों की छेड़खानी से परेशान होकर अपने ऊपर डीजल छिड़ककर एसएसपी ऑफिस में आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही उसने आग लगाने का प्रयास किया वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। काफी देर तक अपना तफरी का माहौल रहा। इस दौरान महिला थाने से पुलिस बुलाकर महिला अधिवक्ता को महिला थाने भेज दिया गया है।

मीरगंज की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के कुछ दबंग लोग उसके साथ नियमित रूप से छेड़खानी करते हैं। आरोप लगते हुए बताया कि जब वह जानवरों के लिए चारा लेने जाती है तो उसे रास्ते में रोक लिया जाता है और उसके साथ छेड़खानी की जाती है। बीती 24 तारीख को जब वह अपनी बहन के साथ जा रही थी तो उक्त दबंगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर उसके परिवार के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी भी दी। इससे तंग आकर महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया और महिला पुलिस को बुलाकर उसे महिला थाने भेज दिया गया। फिलहाल महिला अधिवक्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जानकारी कराई तो महिला का वकील के रूप में पंजीकरण ही नहीं मिला। महिला के खिलाफ मीरगंज में तीन, रामपुर व मुरादाबाद समेत सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। सच्चाई पता कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …