Breaking News

बरेली : आंवला पुलिस को बड़ी कामयाबी….एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर खाते से पैसे निकाल लेने के मामले में. ….

एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर खाते से पैसे निकाल लेने के मामले में दो गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। कोतवाली पुलिस द्वारा एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

भजा गौंटिया निवासी गोकुल ने 08 सितम्बर को आंवला पुलिस से शिकायत कर बताया गया था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसबीआई शाखा रामनगर एटीएम से पैसे निकालते समय पिन नम्बर देख लिया गया तथा उसका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से सारे पैसे निकाल लिए गए।
आंवला पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर उक्त प्रकरण में सम्मिलित लोगों की तलाश की जा रही थी।

जांच के दौरान ही आंवला पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटना में सम्मिलित रामभरोसे पुत्र रामचंद्र उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम कमलापुर थाना अलीगंज जनपद बरेली और रामनिवास उर्फ बुन्दल पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम कमलापुर थाना अलीगंज बरेली मउचंदपुर में स्थित देशी ठेका भट्टी पर मौजूद हैं। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त लोगों से 4040 रुपये नगद 01 वीवो कंपनी का मोबाइल व अलग अलग बैंकों के 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए। उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उक्त लोगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, हे0का0 जाकिर अली, पुष्पेन्द्र कुमार व चन्द्रप्रकाश आदि पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।
कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पकड़े गए लोग एटीएम बदलकर रूपए निकाल लेते थे, उक्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त लोगों से नकदी व 12 एटीएम भी बरामद हुए हैं।

 

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …