Breaking News

बड़ा हादसा : तालाब में नहाने गये चार मासूमों की डूबने से मौत, ग्राम में शोक का माहौल

सिवनी,  (हि.स.)। जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोबीसर्रा स्थित तालाब में रविवार की दोपहर को नहाने गये चार मासूमों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

पुलिस से जानकारी के अनुसार ग्राम धोबीसर्रा स्थित तालाब में दोपहर को चार मासूम बच्चे क्रमशः ऋषभ (05) पुत्र प्यारे लाल , अरब (06)पुत्र यंशवत तुमडाम , रितिक (10) पुत्र सुनील चक्रवती तीनों निवासी ग्राम धोबीसर्रा एवं आयुष (08) पुत्र बावने निवासी ग्राम लामाजोति नहाने गये थे। इस दौरान पानी में डूबने से चारों बालकों की मौत हो गई। ग्राम धोबीसर्रा के कोटवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से चारों बच्चों के शव बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही की।

बताया गया कि इस दुखद घटनाक्रम से पूरे ग्राम में शोक का माहौल है। वहीं मृत बालकों का पोस्टमार्टम सोमवार की सुबह किया जायेगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …