Breaking News

बड़ा एक्शन : चौकी में महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित

लखनऊ  (हि.स.)। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के विजयनगर चौकी में सिपाही द्वारा महिला से अभद्रता करने का वीडियो सार्वजनिक हुआ है। इसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

एडीसीपी साउथ ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो सार्वजनिक हो रहा है, जो कृष्णानगर थाना क्षेत्र के विजय नगर चौकी का है। यहां पर एक सिपाही द्वारा महिला से अभद्र बात करते हुए देखा जा रहा है।

इस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की गई तो पता चला कि उपनिरीक्षक रंजन प्रताप सिंह सरोजनी नगर थाना में तैनात है। सिपाही का महिला से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। इसी सिलसिले में दोनों को

विजयनगर चौकी में बुलाया गया था। बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी। सिपाही ने महिला से अभद्रता की, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेकर पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है।

Check Also

पतियों से परेशान दो महिलाओं की Instagram पर हुई दोस्ती, फिर Love… अब मंदिर में कर ली शादी

 देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गोरखपुर की …