Breaking News

बंटवारे में मिले हक से नाखुश था, बेटा इसलिए पिता को मार डाला

आरोपी हिरासत में, हत्या को लूट बताकर किया था गुमराह

दुबग्गा पुलिस ने बुजुर्ग कथावाचक की हत्या का किया पर्दाफाश

लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा इलाके में एक मंदिर के पुजारी की सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई। वहीं उसका बेटा पुलिस को लूट के बाद हत्या और कातिलों के भागने की दिशा बताकर गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब घटना के वक्त का सीसीटीवी फुटेज और तमाम अंदरूनी बातों की जानकारी शुरू की तो पता चला कि मृतक ने अपने बच्चों के नाम जायदाद का बंटवारा किया था। जिसमें एक बेटा जयशंकर शुक्ला उर्फ गोपाल नाखुश था। पूछताछ हुई तो कलयुगी बेटे ने अपना गुनाह कबूला और बुधवार को पुलिस ने वारदात से पर्दा उठाकर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया। गौरतलब है, कि पुरोहित हरि शरण महाराज उर्फ राम शरण शुक्ला 75 वर्षीय निवासी मौरा खेड़ा गांव जिनके पास राजधानी में करीब पांच मकान है। वो एक में अकेले रहते है, पड़ोस में उनकी लड़की भी रहती जब रात को पत्नी उन्हें खाना देने पहुंची तो सब ठीक था।

जिसके कुछ देर बाद उनकी बेटी को मकान की छत पर कुछ आहट हुई तो उसने पति को फोन मिला। लेकिन कोई जवाब नही जिसके बाद वो पिता के घर पहुंची जहां वो खून से लथपथ पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सामान इधर उधर नहीं मिला जिसमें मृतक के बड़े बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार पुरोहित की हत्या संपत्ति के विवाद में उसके बेटे गोपाल जो शादीशुदा है, और दो बच्चे पिता के द्वारा किए बंटवारे से नाखुश था।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …