Breaking News

फिर सामने आया पत्नि को तीन तलाक देने का मामला, महिला का आरोप-दहेज और बेटी पैदा होने पर…

महिला का आरोप दहेज और बेटी पैदा होने को लेकर करता था प्रताड़ित

भोपाल(ईएमएस)। गांधी नगर थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि पति शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था, बाद में बेटी को जन्म देने के बाद उसकी प्रताड़ना बढ़ती गई और बीते दिनो उसने तीन तलाक देकर संबध खत्म कर लिये। पुलिस के मुताबिक लेकपर्ल स्प्रिंग सिटी कॉलोनी अब्बास नगर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह बैंक में नौकरी करती हैं।

साल 2017 में उसकी शादी बैंक में साथ काम करने वाले कोहेफिजा निवासी जावेद नसीम से हुई थी। आरोप है कि शादी के थोड़े समय बाद ही पति उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा था। जैसै-तैसै वह सब सहन करती रही लेकिन करीब डेढ़ साल पहले उसने बेटी को जन्म दिया। पति का कहना था, कि वह बेटा चाहता था। बेटी के जन्म के बाद पति उसे मानसिक और शारीरिक रुप से और अधिक परेशान करने लगा।

प्रताड़ना से तंग आकर महिला कुछ समय पहले मायके आकर परिवार वालो के साथ रहने लगी थी। अपनी शिकायत में महिला ने आगे बताया की बीते दिनों पति कुछ लोगों के साथ उसके मायके आया और उसके माता-पिता के सामने तीन बार तलाक-तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने की बात कहकर चला गया। बाद में आरोपी ने तलाक के पेपर भी उसके पास भेज दिए। इसके बाद पीड़ीता थाने पहुंची जहॉ पति के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Check Also

यूपी के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुम्भ पहुंचाने में यूपी रोडवेज बन रही मददगार

– महाकुम्भ के दो प्रमुख स्नान पर्वों में लाखों यात्रियों को दी सेवा – पौष …