Breaking News

फिरोजाबाद : 10 अपराधी छह माह के लिये जिलाबदर, जिले में मिले तो होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद, (हि.स.)। जनपद में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को 10 अपराधियों को छह माह के लिये जिलाबदर किया गया है। जिलाबदर अवधि के दौरान यह अपराधी जिले में मिले तो इन पर सख्त कार्यवाही होगी।

जिन अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है उनमें थाना एका क्षेत्र के 03, थाना उत्तर के 01, थाना शिकोहाबाद के 01, थाना टूण्डला के 01, थाना फरिहा के 01, थाना नगला खंगर के 01, थाना मटसैना के 01, थाना रामगढ क्षेत्र के 01 अपराधी को 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है।

एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि आदतन अपराधी अपराध का रास्ता छोड दें,अन्यथा पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहें। भविष्य में किसी भी खुरापाती तत्व द्वारा कोई भी आपराधिक गतिविधि की जायेगी तो उसके विरुद्ध इसी तरीके से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। किसी भी असमाजिक तत्व, खुरापाती, अपराधी को कतई बख्शा नहीं जायेगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …