Breaking News

फांसी पर झूली विवाहिता, पापा से आखरी बार बोली ‘मुझे आकर ले जाओ’….

बरेली (हि.स.)। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव सभापुर में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर गुरुवार की सुबह झूलता मिला। वहीं पिता का आरोप है उसकी बेटी से आखरी बार फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि मुझे आकर ले जाओ। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा मकरंदपुर के भगवान दास की पुत्री रूबी का विवाह पांच साल पहले थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सभापुर में जगमोहन के साथ हुई थी। रूबी के कोई संतान नहीं था। गुरुवार की सुबह रूबी ने अपने पिता को ससुराल आकर ले जाने की बात कही तो पिता ने कुछ देर बाद आने को कहा। रूबी का पति जगमोहन गन्ने की खुदाई करने खेत पर चला गया। इसी दौरान रूबी नें कुंडली में फंदा लगाकर फांसी पर झूल गई। जब पति गन्ने की खुदाई कर वापस आया तो रूबी फांसी पर झूलती मिली।

इसी दौरान रूबी के पिता वहां पहुंचे तो रूबी को फांसी के फंदे पर झूलता देख सन्न रह गए। रूबी के पिता ने हाफिजगंज पुलिस को बेटी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाने की सूचना दी।

सूचना पर एसएचओ हाफिजगंज संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी की। खबर लिखे जाने तक रूबी के पिता की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई।

एसएचओ संजय सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतिका के पिता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Check Also

समझौते में मिले चेक बाउंस होने पर अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिर कार्रवाई करेगी ड्रीम विजन इवेंट कंपनी

मुरादाबाद । फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 11 लाख रुपए एडवांस लेकर भी डांस न …