Breaking News

फ़तेहपुर : दो वर्ष बेखौफ घूमते रहे हत्यारोपी, दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पति को भेजा जेल

 

– मां बेटी की हत्याकर नाव से गंगा में फेंक दिया था शव

 

फ़तेहपुर । हुसैनगंज पुलिस ने बीते दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग गांव में अंजाम दिये गए माँ बेटी के हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है। हत्यारोपी ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान वारदात में शामिल अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं जिनकी पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

बता दें कि बीते दो वर्ष पूर्व 22 नवम्बर 2021 की रात को मृतका सरोज व उसकी पुत्री की हत्या कर अज्ञात हमलावरों ने शव को गंगा नदी में फेंक दिया था। दोनों माँ बेटी दो वर्ष से गायब थी। मृतका सरोज का पिता हुसेनगंज थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने न ही मां बेटी की तलाश में कोई रुचि दिखाई और न ही एफआईआर दर्ज की। थक हारकर बेटी सरोज के पिता ने न्यायालय का रुख किया। न्यायालय के आदेश पर 156/3 के अंतर्गत सरोज के पति के खिलाफ पत्नी व बेटी की हत्या का मुकदमा हुसेनगंज पुलिस ने हफ्ते भर पूर्व ही दर्ज किया था।

हुसेनगंज पुलिस ने शनिवार को मृतका सरोज के पति मनोज लोधी को जब पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए मृतका पत्नी सरोज के सम्बंध उसी के गांव के रहने वाले अभिमन्यु लोधी के साथ होने व मां बेटी के उसके साथ रहने से खुन्नस खाकर बीती 21 नवम्बर 2021 को अपने गाँव के ही तीन अन्य दोस्तो किशन, परमजीत व चंद्रपाल के साथ मिलकर दोनों माँ बेटी सरोज व उसकी पुत्री प्रतिभा की सोते समय चारपाई में गला घोंटकर हत्या कर शव को रात में ही नाव के सहारे गंगा नदी में फेंके जाने की बात स्वीकारी।पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कपड़ा व चारपाई भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस अभियुक्त के तीन अन्य फरार हत्याभियुक्त साथियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। निरीक्षक अपराध विनोद यादव, उपनिरीक्षक प्रह्लाद यादव व उनके हमराहियों ने घटना के खुलासे में सराहनीय भूमिका अदा की।

– दो वर्ष भटकता रहा बेटी का पिता, दोषी कौन

बेटी व नातिन की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की शिकायत बेटी का पिता हुसेनगंज पुलिस से वर्षों करता रहा लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। उसकी बेटी व नातिन को मारकर गंगा में बहा दिया गया था। लगभग दो वर्ष भटकने के बाद न्यायालय के निर्देश पर हुसेनगंज पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज ली और आरोपी को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया। हत्यारोपी पति ने स्वीकार किया कि उसने पत्नी सरोज व बेटी की हत्या कर शव को गंगा में बहा दिया था। अब पुलिस ने बिना शव व कंकाल ढूढे हत्या के खुलासे का दावा कर पति मनोज को जेल भेजा है। न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्जकर घटना के खुलासे की जो तेजी पुलिस ने अब दिखाई वही तेजी दो वर्ष पूर्व दिखाई होती तो दोनो मां बेटी के शव बरामद हो जाते और दो वर्ष हत्यारोपी हत्या कर खुलेआम घूम न रहे होते।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा समस्त तथ्य और परिस्थितियों पर जांच जरूर की जाएगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …