Breaking News

फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन दिलाने वाला, इस तरह खुला राज

लखनऊ। राजधानी की चिनहट पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन पास करने वाले शातिर जालसाज को दबोचने में सफलता हासिल की । जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को पीड़िता सरोज वर्मा ने तहरीर देते हुए बताया था। कि उनके विपक्षियों द्वारा फर्जी सरोज नामक महिला के नाम से उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम लगातार शातिर जालसाज को तलाश में जुटी हुई थी।

 शनिवार को उप्र निरीक्षक रमेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन पास कराने वाला मटियारी चौराहे के पास मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शातिर जालसाज को दबोच लिया । पकड़े गए शातिर की पहचान विष्णु कुमार वर्मा 25 वषीय निवासी ग्राम चंदवारा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार शातिर की कई दिनों से तलाश की जा रही थी। उसे दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …