Breaking News

फतेहपुर में दरिंदगी : 7 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत, हत्या का प्रयास !

– चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग, बच गई मासूम की जान
– दुष्कर्म का आरोपी प्रीतम पुलिस की गिरफ्त में
फतेहपुर । जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढा है चोरी, छिनैती, लूट, हत्या व दुष्कर्म की जघन्य वारदातों पर लगाम नहीं पा रहा है। थानेदार अपराध नियंत्रण में मेहनत करने के बजाय मिनिमाइजेशन पर अधिक मेहनत करते हैं ! फरीदपुर लव जिहाद कांड में पुलिस पर लापरवाही व आरोपियों को बचाने के सीधे आरोप लगे थे जिस पर जांच की भी जहमत अफसरों ने नहीं उठाई। बुधवार रात जिले में दूसरी बड़ी वारदात हुई जिसमे एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत के बाद उसकी हत्या का प्रयास हुआ हालांकि आरोपी को रात में ही मलवां पुलिस ने पकड़ लिया।
   बता दें कि मलवां थाना क्षेत्र के भदबा गांव में रंजीत कुशवाहा के घर मे गोद भराई का कार्यक्रम था जहां कई लोगो का निमंत्रण था जिसमे पड़ोस की 7 वर्षीय बच्ची भी गई थी वहीं बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर का रहने वाला आरोपी जितेंद्र उर्फ प्रीतम पुत्र स्व. बाबूलाल भी गया था। आरोपी की मां का गांव भदबा है जो लम्बे समय से गांव में ही रहता था। आरोपी ने पहले शराब पी फिर बच्ची को चाकलेट देने के बहाने बहला फुसलाकर साइकिल से गांव के किनारे तेलिन तारा तालाब के पास ले गया जहां उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। फिर आरोपी का इरादा बच्ची ही हत्या करना था इससे पहले वह मासूम की हत्या करता। मासूम के चीखने व रोने की आवाज सुनकर बोरबेल में मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।
अपने को फंसता देख दुष्कर्मी मौके से भाग गया। उधर मासूम के गायब होने की खबर पर परिजन भी उसको खोज रहे थे। खून से लथपथ बेटी ने परिजनों को आप बीती बताई जिसके बाद पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी। जघन्य घटना की सूचना पर मलवां थानाध्यक्ष मुकेश सिंह सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। जिन्होंने घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराकर रात में ही दुष्कर्मी जितेंद्र उर्फ प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो सहित आईपीसी 376 AB की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
  मलवां थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि भदबा गांव में गोद भराई का रस्म था जहां से बच्ची को बहला फुसलाकर प्रीतम अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …