Breaking News

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी से करवायी थी पति की हत्या, इस तरह बनाया था प्लान

लखनऊ । वजीरगंज थाना की पुलिस ने रविवार को हजरतगंज इलाके में रहने वाले हिमांशु की हत्या का खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक को 21 जनवरी की रात घर से बुलाकर गोमती नदी में​ गिराकर उसकी हत्या की थी।

पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्त आयुष सोनकर व उसके बुआ का लड़का जैकी सोनकर और हिमांशु की पत्नी पायल सोनकर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पूछताछ में अभियुक्त आयुष ने स्वीकारा कि पायल से उसका प्रेम प्रसंग था। पायल उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उनके बीच में हिमांशु रोड़ा बना रहा था। इसी वजह से उसने योजना के तहत घटना वाले दिन हिमांशु को शनि मंदिर के पास बुलाया और दीपक जलाने के बहाने से उसे नदी के पास ले गये। वहां उसे धक्का देकर नदी में गिरा दिया, जिससे हिमांशु की मौत हो गई है।

अभियुक्त ने बताया कि हिमांशु अपनी पत्नी का खर्च नहीं उठा पाता था। जबकि वो पढ़ाई से लेकर उसके खाने—पीने पहनने तक का सारी जिम्मेदारी उठाता था। आयुष को पता था कि हिमांशु को तैरना नहीं आता है, इसी कारण उसने उसे नदी के किनारे बुलाया और धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Check Also

महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह व संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू आज संगम में लगायेंगे डुबकी

लखनऊ । महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू …