Breaking News

प्रेमी के साथ मां रहती थी लिवइन में बेटे को पता चला तो….

 

मृतक की पत्नी ने सास, ससुर व प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज कराया मुकदमा

गुड़म्बा थाना क्षेत्र में बीती दस जून को फंदे से झूल गया था युवक

 

लखनऊ। राजधानी के गुड़म्बा थाना क्षेत्र में एक युवक को जब पता चला कि उसकी मां प्रेमी के साथ लिवइन में रहती है। जिसे वो बर्दाश्त नही कर पाया और से समाज में बदनामी के दाग से बचने के लिए फंदे से लटक कर जान दी थी। जहां उसकी पीड़ित पत्नी ने सास, ससुर और अयोध्या निवासी प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। बताते चलें कि दस जून को पत्नी को वीडियो कॉल करने के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया था। इंस्पेक्टर नीतीश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, अर्जुनगंज निवासी पीड़िता ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया फैजाबाद निवासी तबरेज उर्फ समीर उनके मकान में किराए पर रहता था। तबरेज के मां के साथ अवैध संबंध थे। इसकी भनक लगने पर पति ने विरोध किया। लेकिन सास पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद तबरेज के साथ ही सास लिवइन में रहने लगीं। इस बीच तबरेज ने पीड़िता से भी छेड़छाड़ की कोशिश की। उसने पति को मामला बताया तो परेशान होने के साथ ही पीड़िता को उसके मायके भेज दिया।

10 जून को पति ने पीड़िता के पास रात करीब नौ बजे वीडियो काल की, रोते हुए कहा बेटी से बात करा दो..मां और तबरेज से तंग हो गया हूं, आत्महत्या करने जा रहा हूं। सारी बात लिखकर जाऊंगा, इसके बाद कॉल काट दी। पीड़िता का कहना है कि अनहोनी की आशंका में मायके से भाइयों के साथ ससुराल पहुंची तो कमरे में फर्श पर पति का शव पड़ा मिला। पीड़िता ने सास और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग होकर सामाजिक बदनामी के चलते पति के फंदा लगाकर जान देने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

 

 

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …