Breaking News

प्रयागराज में युवक की हत्या, पत्नी समेत तीन के खिलाफ आरोप , जानें पूरा मामला

प्रयागराज । बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा पाड़र गांव में शनिवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों पर लगाया गया है।

रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा पाड़र गांव निवासी भोला कनौजिया 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हीरालाल कनौजिया की शनिवार रात हत्या हुई है। वारदात की जानकारी होते ही मृतक के भाई ने रविवार सुबह सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थाने में दी गई तहरीर में मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि हत्या में मृतक की पत्नी पूजा कनौजिया समेत तीन लोगों का हाथ है। हालांकि पुलिस टीम अभी जांच कर रही है।

पुलिस कहना है कि प्रथम सूचना के आधार पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि भोला कनौजिया की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुरादाबाद 2024: मुरादाबाद से उड़ी फ्लाइट, दो वंदे भारत के साथ मुम्बई के लिए मिली सीधी ट्रेन

मुरादाबाद । साल 2024 में मुरादाबाद वासियों के कई वर्षों से लंबित सपने पूर हुए। …