Breaking News

प्रयागराज के संगम तट पर माघ पूर्णिमा स्नान के लिए आस्था का सैलाब

प्रयागराज,  (हि.स.)। संसार में तीर्थराज के रूप में विख्यात प्रयागराज के संगम तट पर आज (शनिवार) आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पतित पावन मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के तट पर कल्पवास कर रहे लोग माघ पूर्णिमा के अवसर पर डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं।

संपूर्ण मेला क्षेत्र में तिल रखने की जगह नहीं है। आम लोगों के साथ साधु-संन्यासी भी बड़ी संख्या में माघ पूर्णिमा के पावन स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं। मेला प्रशासन ने माघ पूर्णिमा स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रयागराज मेला प्रशासन के अनुसार माघ मेला 2024 के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर लगभग 20 लाख 90 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …