Breaking News

प्रतापगढ़ क्राइम ब्रांच में सात इंस्पेक्टर की तैनाती

प्रतापगढ़, (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन से सात इंस्पेक्टर को क्राइम ब्रांच में दी तैनाती दी। शुक्रवार की रात सभी को नवीन तैनाती प्रदान की गई। वहीं, कार्य में लापरवाही मिलने पर संग्रामगढ़ के जहानाबाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया।

जिन इंस्पेक्टर को नवीन तैनाती क्राइम ब्रांच में दी गई हैं, उनमें निरीक्षक आनंद कुमार पाल सिंह, सुशील कुमार कटिया, राकेश कुमार राय, प्रमोद कुमार सिंह, गुलाब चन्द्र सोनकर, कमलेश कुमार और राजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हैं। कार्यों के प्रति लापरवाही मिलने पर जहानाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज तेज बहादुर यादव को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं आदेश के अनुसार सभी इंस्पेक्टर काे क्राइम ब्रांच में तत्काल तैनाती कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजने काे कहा गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …