Breaking News

प्यार में धोखा : शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंच उठाया खौफनाक कदम

महोबा । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर कस्बा में शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंच जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से मध्य प्रदेश के छतरपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मंगलवार को मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव निवासी ममता (21) पुत्री कृपाशंकर विश्वकर्मा जनपद मुख्यालय स्थित रामश्री महाविद्यालय में बीए फाइनल की छात्रा थी। जिसका पिछले दो वर्षों से श्रीनगर कस्बा के मुहाल मनोहर गंज निवासी गोलू ताम्रकार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने प्रेमिका से विवाह कर एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा किया था। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने बीती शाम प्रेमी गोलू के घर पहुंच कर ब्याह रचाने की बात कही तो प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। प्रेमी के व्यवहार से आहत प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी को रेफर किया। युवती की हालत नाजुक होने पर परिजन आनन फानन में छतरपुर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

श्री नगर थाना प्रभारी शिवपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के भाई उमेश की तहरीर पर गोलू ताम्रकार व उसके भाई आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …