Breaking News

प्यार के जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर दो साल तक किया दुष्कर्म, जब भर गया मन तो…

भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। आरोपी ने पहले तो उसे प्रैम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और फिर दो साल तक अपनी हवस का शिकार बनाकर अलग जाति का कहते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शिकायत करते हुए बताया की वह घरों में साफ-सफाई का काम करती है।

उसने पुलिस को बताया कि करीब चार साल पहले एक सहेली के जरिये उसकी दोस्ती सिकंदराबाद में रहने वाले विनय मीणा नामक युवक से हुई थी। बाद में उनके बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। जल्द ही उनके बीच खासी दोस्ती और फिर प्रैम- प्रसंग के साथ ही मुलाकाते होने लगी। आरोपी विनय उससे मिलने उसके घर भी आने-जाने लगा। आरोप है कि 16 जून 2021 को विनय उससे मिलने आया और उसके साथ जबरन शरीरिक संबध बना डाले।

पीड़ीता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा दिया और फिर लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा ओर उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तब आरोपी ने उससे कहा कि वह अलग जाति की है, इसलिये वह उसके साथ शादी नहीं कर सकता। आरोपी के इंकार के बाद पीड़ीता ने थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करत हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …