Breaking News

पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद, एक की मौत; हमले में बेटे को भी आई गंभीर चोटे

सहजनवा/गोरखपुर. सहजनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 नगर पंचायत सहजनवा शाहबाजगंज में पैसे के लेनदेन को लेकर योगेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ मुनि जी 60 वर्ष की राड से मार कर हत्या कर दी गई। हमले में मृतक बेटे अभिषेक को भी गंभीर चोटे आई हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल गोरखपुर में चल रहा है।

बताते चलें कि वार्ड नंबर 5 सहबाजगंज निवासी मृतक योगेंद्र कुमार त्रिपाठी गीडा क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। योगेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विधु महेश त्रिपाठी के हार्डवेयर की दुकान से सामान लेते रहते थे। इस लेनदेन को लेकर बुधवार को देर शाम विवाद हुआ इस विवाद में विधु महेश त्रिपाठी ने राड से योगेंद्र कुमार त्रिपाठी को मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें सहजनवा सीएचसी परिजन ले आए जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई और उनका बेटा अभिषेक त्रिपाठी भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी नाथ मनोज कुमार अवस्थी को कैंपियरगंज रत्नेश कुमार सिंह थाना प्रभारी गिड़ा रतन पांडे सहजनवा थाना प्रभारी विद्या पांडे चौकी इंचार्ज आलोक कुमार राय में फोर्स मौके पर पहुंचे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पद से कोई ताहिर प्राप्त नहीं हुई। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

इस दौरान एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि आरोपी की अलग-अलग टीम बनाकर तलाश की जा रही है जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …