Breaking News

पेंशनरों को अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए, नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर

बांदा । बांदा, पेंशनरो को अब जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयो के चक्कर नहीं काटने होने। डाक विभाग ने पेंशनर के लिए विशेष व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत वे घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। इसके लिए उनको वस अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करना होगा।

डाकिया घर पहुँचकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करेंगे। आवेदक को इसके लिए 70 रुपये शुल्क, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पेंशन का विवरण देना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद संवन्धित नंबर पर एसएमएस पहुंचेगा और कुछ दिन बाद डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी हो सकेगा और स्वतः संबन्धित विभाग को ऑनलाइन पहुँच जाएगा। इससे पेंशन मिलने मे कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरो मे इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर बांदा मण्डल बांदा थी जी० ए० खान ने दी। उन्होने कहा कि भारतीय डाकघर विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरो को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने कि सुविधा प्रदान की जा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक ने 2020 में केंद्रीय, राज्य और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (आईपीएफओ) के पेंशनरो के लिए जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की डोर स्टेप सेवा की शुरुआत की, जो की पेंशन व पेंशनर्स कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के समन्वय मे है।

पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के साथ साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप से ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते है। इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर बचत खाता नंबर और पीपीओ नंबर देना होगा। प्रमाण पत्र जनरेशन प्रक्रिया पूरी होने पर पेंशर को उनके मोबाइल नंबर पर एक पुष्टि एसएमएस प्राप्त होगा और प्रमाण पत्र को एप पर लॉग इन कर अगले दिन के बाद ऑनलाइन देखा जा सकेगा।

पेंशनरो को प्रत्येक वर्ष सामान्यता नवम्बर माह मे पेंशन हेतु कोषागार, बैंक या संबन्धित विभाग मे जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए वृद्धावस्था एवं दूरदराज इलाके के पेंशनरो को आने जाने मे कई बार कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है। साथ ही यात्रा आदि मे भी काफी समय व्यय होता है। ऐसे मे डाक विभाग की इस पहल से पेंशनरो को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ साथ पेंशनर डाकिया के माध्यम से घर बैठे पेंशर की धनराशि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से अपने बैंक खाते से निकाल सकते है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …