Breaking News

पूर्व सैनिक सम्भालेंगे विद्युत व्यवस्था की कमान, 25 को मिली एसएसओ पद पर तैनाती

कुशीनगर (हि.स.)। कुशीनगर जनपद की विद्युत व्यवस्था संभालने के लिये उप्र विद्युत वितरण निगम ने 25 पूर्व सैनिकों की एसएसओ (सब स्टेशन आपरेटर) के पद पर तैनाती की है। पूर्णकालिक तैनाती से लुंज पुंज चल रही ट्रांसमिशन व वितरण की व्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जगी है।

दो अगस्त को नव नियुक्त एसएसओ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। अभी इन्हें विभाग 15 दिवस का प्रशिक्षण देगा। 14 एसएसओ कसया क्षेत्र व 11 हाटा क्षेत्र में स्थित विभिन्न विद्युत सब स्टेशन पर तैनात किए गए हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर पावर कॉरपोरेशन व सैनिक कल्याण परिषद ने समन्वय बनाकर विद्युत कार्य में दक्ष सेवानिवृत सैनिकों की नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया अपनाकर की है।

अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार बंसल ने बताया कि एसएसओ पद पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति से निश्चित रूप से विद्युत व्यवस्था सुधरेगी। कर्तव्य पालन में सैनिकों का कोई जवाब नहीं है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …