Breaking News

पूर्व मंत्री याकूब के बेटे का पासपोर्ट होगा निरस्त, फाइल तैयार

मेरठ  (हि.स.)। जमानत की शर्तों का उल्लंघन करके विदेश भागने की कोशिश करने वाले पूर्व मंत्री याकूब के बेटे फिरोज का पासपोर्ट निरस्त होगा। इसके साथ ही पूर्व मंत्री और उनके अन्य परिजनों के पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है। फिरोज के पासपोर्ट निरस्तीकरण की फाइल पुलिस ने तैयार कर ली है।

अल फहीम मीटैक्स मीट प्रकरण में कोर्ट से पूर्व मंत्री याकूब और उसके परिजनों को जमानत मिली है। पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज उर्फ भूरा को जमानत देते हुए कोर्ट ने बिना अनुमति देश से बाहर जाने से मना किया था। इसके बाद भी दिल्ली एयरपोर्ट से देश से दुबई भागने की कोशिश करते फिरोज को इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया और मेरठ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद फिर से जमानत की शर्तों का उल्लंघन नहीं करने का लिखित आश्वासन देने के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने फिरोज का रेड कॉनर्र नोटिस भी जारी किया था। इसी कारण उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया था।

दरोगा से सेटिंग करके फिरोज ने बनवाया पासपोर्ट

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने एक दरोगा से सेटिंग कर पासपोर्ट बनवा लिया और अब दुबई जाने की तैयारी कर रहा था। प्रशासन ने पासपोर्ट को निरस्त कराने की तैयारी कर ली है। फिरोज ने मेडिकल थाने में तैनात एक दरोगा से रिपोर्ट लगवाकर पासपोर्ट जारी करा लिया था, जबकि उसका वास्तविक पता सराय बहलीम थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण पर जांच बैठा दी है। पासपोर्ट निरस्तीकरण के लिए भी कोतवाली पुलिस ने अदालत में अर्जी लगा दी है। साथ ही पासपोर्ट कार्यालय को भी एक रिपोर्ट भेजी जा रही है। पूर्व मंत्री याकूब और अन्य परिजनों के पासपोर्ट की भी जांच कराई जा रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के अनुसार, फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ दर्ज मुकदमों और पासपोर्ट की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …