Breaking News

पुलिस ने चोरी की घटना दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर महिला समेत 3 आरोपित दबोचे

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाले पीएसी के ठेका कर्मचारी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये कीमत का घरेलू सामान उड़ा लिया। परिवार शनिवार शाम को घर लौटा तो घर में चोरी का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंचीं ने पीड़ित की शिकायत पर शनिवार देर रात्रि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। रविवार रात्रि में 24 घंटे के अंदर मामले में महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया। आरोपितों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।

मूलरूप से बरेली निवासी राहुल काफी समय से मझोला थाना के काशीराम नगर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शराफतनगर में अनिल कुमार के यहां किराये पर रहता है। राहुल पीएसी के आईटीसी में ठेकेदार के अंडर में काम करता है। राहुल ने बताया कि बीते 2 जुलाई को वह अपनी पत्नी रवीना को साथ लेकर उत्तराखंड के पंथनगर स्थित ससुराल गया था। शनिवार शाम को जब वहां से लौट कर आया तो घर के कमरों का ताला टूटा मिला। अंदर सामान भी बिखरा था। चोर राहुल के घर से वाशिंग मशीन, एलईडी, सिलाई मशीन, बर्तन, कीमती कपड़े, पंखा, सिलेंडर समेत एक लाख रुपये से अधिक का माल समेट कर ले गए राहुल ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

थाना मझोला एसएचओ विप्लव शर्मा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर काशीराम नगर चौकी प्रभारी योगेश मलिक की टीम जांच पड़ताल में जुट गई। संदेह पर पुलिस ने काशीराम नगर में ही रहने वाले आरोपित दीपक, गोलू और आरती नाम की महिला को उठा लिया। एसएचओ ने बताया पहले तो आरोपी गुमराह करते रहे, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की बात स्वीकार कर ली। बाद में आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया। आरोपितों ने कबूला कि उन्होंने बीती 7 जुलाई को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …