Breaking News

पुलिस के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी नागरिक व शरणदाता, दो साल से पहचान छिपा कर रह रहा था…

-दो साल से पहचान छिपा कर रह रहा था कसया नगर में
कसया, कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र में दो साल से अवैध रूप से रह रहें एक बांग्लादेशी नागरिक व उसके शरणदाता क़ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l
जानकारी के अनुसार बंग्लादेशी नागरिक नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड दीनदयाल उपाध्याय नगर कसया नगर में रह रहा था l कसया पुलिस क़ो इसकी जानकारी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बंगला देशी नागरिक व उसके सहयोगी क़ो गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गयी है l पुलिस के गिरफ्त में आया बांग्लादेशी नागरिक ने अपना नाम मामुन सरकार पुत्र नान्टु सरकार निवासी अमपाल थाना मुराद नगर, जनपद कुमिल्ला प्रभाग बांग्लादेश बताया है l उसके साथ उसके सहयोगी की पहचान जहांगीर अंसारी पुत्र शहीद अंसारी निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर कसया, थाना कसया के रूप में हुई है l
 कसया पुलिस ने मामले क़ो संदिग्ध देखते हुए मु0अ0सं0 153/2024 धारा 7/14 विदेशी विधयक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही कर दोनों जेल भेज दी है l गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कसया गिरजेश उपाध्याय,उप0नि0 गौरव श्रीवास्तव,का0 अतुल कुमार , का0शैलेश यादव,का0 राम सिंह, का0 बृजेश कुशवाहा शामिल रहें l

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …