Breaking News

पुरानी के रंजिश के चलते ई-रिक्शा चालक की हुई थी हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मथुरा,  (हि.स.)। वृन्दावन स्थित अक्रूर के जंगल में छह दिन पूर्व मिले शव के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को खुलासा करते हुए दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपितों ने ई-रिक्शा चालक की हत्या पूर्व रंजिश के चलते की थी।

रविवार पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 02 जुलाई घर से ई रिक्शा को लेकर अटल्ला चुंगी की ओर आया था। उसके बाद ये फिर घर नही पहुंचा तो परिजनों ने बहुत तलाश किया। 4 जुलाई को लापता हुये ई रिक्शा चालाक अर्जुन का शव अक्रूर के जंगल पड़ा मिला।

एसएसपी ने बताया सीओ सदर प्रवीण कुमार और एसपी सिटी एम पी सिंह के अथक प्रयासों के जरिए वृंदावन कोतवाल विजय कुमार सिंह ने सीसीटीवी कैमरों व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से हत्या करने में प्रकाश में आए हत्यारोपी को रविवार करन तोमर पुत्र स्व. विजय तोमर निवासी बस स्टैण्ड के पास ज्ञान डाक्टर वाली गली राधा निवास वृन्दावन, वेदप्रकाश उर्फ थौंदा पुत्र बाबूलाल निवासी अहिल्यागंज टाल के सामने वाली गली थाना जैंत को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मृतक का पर्स व आधार कार्ड तथा अभियुक्त के घटना कारित करते समय पहने हुए कपड़े बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अर्जुन की हत्या पूर्व रजिंश के चलते की थी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …