Breaking News

पीलीभीत : गांव के साईकिल मिस्त्री ने युवती को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी

अचानक ऐसा क्या हुआ कि बन गया हत्यारा और फिर खुदको मार ली गोली

घुंघचाई-पीलीभीत। मंगलवार की एक वारदात कई सवाल छोड़कर खड़े करती है। हर कोई स्तब्ध था कि गांव का सीधा साधा युवक आखिर कातिल कैसे बन गया और फिर खुद को गोली मार ली। सनसनी खेज वारदात के पीछे की गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी है। लेकिन दोनों की मौत के बाद सिर्फ हिना यह जानती हैं कि दोनों के बीच क्या चल रहा था। फिलहाल पुलिस गहनता से जांच कर रही हैं।

थाना घुंघचाई के गांव ज्ञानपुर महौलिया में हुई वारदात के पीछे बताया जा रहा है कि मंजीत काफी सरल स्वभाव का युवक था। उसका गांव व आस-पड़ोस के लोगों से किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं था। झगड़े से कोसो दूर, और मंजीत यादव दियोरिया कलां रोड पर पंचर की दुकान चलाता था। साईकिल रिपेयरिंग का कार्य करता था। आस-पड़ोस के क्षेत्र में भी मंजीत की छवि काफी अच्छी रही है। अचानक लिए गए फैसले से मंजीत ने सबको चौंका दिया। गांव वालों से काफी पूछताछ करने के बाद भी हत्या के मामले में कोई विवाद सामने नहीं आया और लोग खुलकर कुछ कहना नहीं चाहते। घटना के साथ कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक मंजीत की माली हालत ठीक नहीं थी, मात्र डेढ़ एकड़ जमीन है। मृतक चार भाई है और जिनमें वह दूसरे नंबर का था। वह साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह रोजाना सुबह ही घर से दुकान के लिए निकल जाता था और देर रात को ही वापस लौटता। अचानक उसके इस कदम से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में सबसे समझदार मंजीत ही बताया जा रहा था वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। पूरे मामले में एसपी अतुल शर्मा ने गहनता से जांच करने के निर्देश दिये हैं।

बिना मां-बाप की बेटी थी अर्चना

अर्चना की मौत के बाद भी गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। छह भाई बहनों में अर्चना तीसरे नंबर की थी, बताया जा रहा हैं कि अर्चना के मां-बाप पहले ही गुजर चुके है।
मृतक अर्चना के तीन भाई और तीन बहने है। जिसमें बड़ा भाई अनिल कुमार, दूसरा संतोष और तीसरा अजय वर्मा है। बड़ी बहन कीर्ति और छोटी आरती है। मृतिका तीसरे नंबर पर थी, एकाएक इस घटना में दोनों के परिवारों को झकझोर कर रख दिया। गांव में दोनों परिवारों में किसी प्रकार की कोई रंजिश भी नहीं बताई जा रही है। इसके बावजूद हुई इस घटना लोगों के गले नहीं उतर रही है। फिलहाल वारदात को लेकर गांव और दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …