Breaking News

पीजीआई क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को पीजीआई क्षेत्र के सरथुवा में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग के लिए हो रहे निर्माण का ध्वस्तीकरण किया है। वहीं, निशातगंज और नाका में पांच मंजिला अपार्टमेंट समेत दो अवैध निर्माण सील किये गये।

प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अशोक कुमार गुप्ता, जय प्रकाश यादव, नरेन्द्र यादव, सुनील कुमार राजपूत, नन्द किशोर व अन्य द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के सरथुवा में वृंदावन क्रासिंग के पास लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए स्मार्ट सिटी (राजघराना) नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।

उक्त आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा व उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। इस दौरान स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, सीवर, बिजली के खम्भे व बाउन्ड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त किया गया। जोनल अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण स्थल पर काफी हिस्से में जलभराव था, जिसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी तरह नहीं करायी जा सकी। इसके लिए पुनः अभियान चलाकर अवशेष हिस्सों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी जाएगी।

Check Also

यूपी के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुम्भ पहुंचाने में यूपी रोडवेज बन रही मददगार

– महाकुम्भ के दो प्रमुख स्नान पर्वों में लाखों यात्रियों को दी सेवा – पौष …