Breaking News

पिता की डांट से क्षुब्ध किशोर ने उठाया बड़ा कदम, जिसने भी देखा खौफनाक नज़ारा वो…

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को पिता की डांट से क्षुब्ध एक किशोर ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी विक्रम (17) पुत्र होतम सिंह को उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे विक्रम क्षुब्ध हो गया। वह घर से निकल आया और गांव के बाहर आश्रम के समीप उसने एक पेड़ पर फांसी लगा ली। जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी। ग्रामीण जव वहां से गुजरे तो उनकी नजर पडी। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गये। जिनमें कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

 

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …