Breaking News

पहले चरण का मतदान खत्म, यूपी की इन आठ सीटों पर इतने फीसद से अधिक हुई वोटिंग

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान हुआ. रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद सीट पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक लगभग इन आठों सीटों पर 60.54 फीसद मतदान हुआ. हालांकि यह आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है. क्योंकि कई बूथों पर शाम 6 बजे के बाद जो वोटर लाइन में लगे थे, उनका आंकड़ा अपडेट नहीं हो सका है. बता दें कि 8 सीटों पर कुल 7689 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वोटिंग खत्म होने तक बिजनौर में 60%, कैराना में 61.17%, मुरादाबाद में 62.5%, मुजफ्फरनगर में 60.02%, नगीना में 61%, पीलीभीत में 63.22%, रामपुर में 52.42% और सहारनपुर में 66.55 फीसदी मतदान पांच बजे तक हुआ है.

5 बजे तक 57 फीसदी हुआ मतदानः यूपी में शाम 5 बजे तक 57.54% मतदान हुआ है. बिजनौर में 54.68%, कैराना में 58.68%, मुरादाबाद में 57.65%, मुजफ्फरनगर में 54.91%, नगीना में 58.05%, पीलीभीत में 60.23%, रामपुर में 52.42% और सहारनपुर में 63.29 फीसदी मतदान पांच बजे तक हुआ है.
3 बजे तक 47 फीसद मतदान हुआः रामपुर और कैराना के एक-एक बूथ पर ईवीएम में खराबी से थोड़ी दिक्कत आई. पीलीभीत के एक गांव में ग्रामीणों ने रोड के लिए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. मुजफ्फरनगर में फेरों के बाद एक दुल्हन वोट डालने पहुंची. उसे देखकर लोग हैरान रह गए. वह शादी के जोड़े में ही मतदान करने पहुंची. उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक कुल 47% मतदान हुआ. सहारनपुर में 53.31% , कैराना में 48.92%, मुजफ्फरनगर में 45.18%, बिजनौर में 45.70%, नगीना में 48.15%, मुरादाबाद में 46.28%, रामपुर में 42.77%, पीलीभीत में 49.06% मतादान हुआ.
 
1 बजे तक 36.9 फीसद वोटिंग हुई थीः बिजनौर में 36.08 प्रतिशत, कैराना में 37.92 प्रतिशत, मुरादाबाद में 35.25 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, नगीना में 38.5 प्रतिशत, पीलीभीत में 38.51 प्रतिशत, रामपुर में 32.86 प्रतिशत और सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल आठ सीटों पर सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक अब तक 36.96 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
 
सुबह 11 बजे तक 12.66 फीसद मतदान हुआ थाः इससे पूर्व सुबह सुबह 11 बजे तक बिजनौर में 25.50 प्रतिशत, कैराना में 25.89 प्रतिशत, मुरादाबाद में 23.35 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 22.62 प्रतिशत, नगीना में 26.89 प्रतिशत, पीलीभीत में 26.94 प्रतिशत, रामपुर में 20.71 प्रतिशत और सहारनपुर में 29.84 प्रतिशत हुआ था. जबकि पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बिजनौर में सुबह 9 बजे तक सबसे कम 9.3 प्रतिशत मतदान हुआ. आठों सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.66 प्रतिशत मतदान हुआ.

Check Also

एक ऐसा शिव मंदिर जहां मुसलमान भी नवाज़ते है मत्था, जानिए पूरा इतिहास !

एक ऐसा भी शिव मंदिर है जहां हिंदू ही नही मुसलमान भी नवाज़ते है मत्था।यह …