Breaking News

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, पूछताछ में महिला ने खोले सारे राज

– पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार व आलाकत्ल किया बरामद

बाराबंकी, (हि.स.)। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश खुर्दमऊ के पास तालाब में डाल दी थी। थाना बदोसराय पुलिस ने इस घटना का गुरूवार को अनावरण किया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को प्रेमी समेत गिरफ्तार कर लिया है।

बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर निवासी कैलाश बहेलिया का शव 18 जून खुर्दमऊ मार्ग पर शहीद बाबा की मजार के सामने तालाब में मिला था। मृतक की पत्नी रेनू ने गांव के ही अंशू कुमार व तिलकराम पर दुश्मनी में पति की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोप के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया छानबीन शुरू की।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि घटना की जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी द्वारा जिन युवकों पर आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं। छानबीन में पुलिस को महिला के अवैध संबंधों की जानकारी हुई। इस पर पुलिस की टीमों ने गहराई से जांच पड़ताल करते हुए पाया कि मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध है। आज दोनों मृतक की पत्नी रेनू व उसके प्रेमी रामकुमार यादव उर्फ गुट्टी को अल्लापुर मजरे किन्तूर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिनों पूर्व मृतक पति ने श्रवण नाम के युवक के साथ उसे आपत्ति जनक स्थिति में पकडा लिया था, जिसके बाद पति ने उसे मारा पीटा था। इस बात से क्षुब्ध होकर उसने प्रेमी रामकुमार के साथ पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजाना के अनुसार 17 जून को बच्चों की फीस कम करने के बहाने पति को रामकुमार के पास चलने को कहा, क्योंकि अभियुक्त रामकुमार एक इन्टर कालेज में चपरासी है। बदोसराय पंहुचने पर कोल्डड्रिंक में नशे की गोली मिला दी और बलेनो कार में बैठा लिया। कार में अभियुक्तगण रामकुमार व रेनू ने कैलाश का गला कसकर गाडी में रखे पाना से सिर पर भी वार कर हत्या कर दी।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …