Breaking News

पति पर कुकर्म और तीन तलाक देने का आरोप, जानिए क्या है मामला

मुरादाबाद, (हि.स.)। थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पति पर कुकर्म करने व तीन तलाक देने का आरोप लगाया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व कुकर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली बिलारी क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका निकाह जिला अमरोहा के थाना सैद नगला के गांव निवासी युवक के साथ तीन मई 2017 को हुआ था। निकाह में काफी दान दहेज दिया था। आरोप लगाया कि इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोग और दहेज लेकर आने के नाम पर उसका उत्पीड़न करते हैं। और पति कुकर्म करता था।

विवाहिता ने आगे बताया कि इस बीच उसके दो बच्चे पैदा हुए। इसके बाद भी सुसराल में उसका उत्पीड़न जारी रहा। आरोप है कि तीन मार्च को उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया गया। अपने मायके में रहकर गुजर-बसर करती रही। 19 जून की शाम उनका ननदोई, ननंद, सास ने कहा कि हम तुम्हें लेकर जाएंगे। इस बीच उसके ननदोई ने उसके साथ बदतमीजी की। शाम को पति घर पहुंचा तो उसने तीन तलाक दे दिया। विवाहिता की तहरीर के आधार पर आज बिलारी कोतवाली पुलिस ने आज मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …