Breaking News

पंजाब से बिहार भाग रही आरोपित महिला को कानपुर में दबोचा, ये था पूरा मामला

 

कानपुर (आरएनएस)। नाबालिग बेटी की इज्जत पर पति की ही नीयत खराब होने पर पत्नी ने उसका कत्ल कर दिया। इसके बाद बेटी समेत भाग निकली। बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र की घटना में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
जीआरपी ने सोमवार को महिला व बेटी को ट्रेन से पकड़ा। घटना पंजाब के मोहाली में सेक्टर नंबर 78 स्थित फ्लैट में 10 जून को हुई थी। महिला ने बताया,अब बिहार स्थित अपने गांव जा रही थी।

जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी के अनुसार,एक सप्ताह पहले अमरपुर थाना क्षेत्र के गांव में बेटी पर ही बुरी नजर रखने वाले व्यक्ति को उसकी पत्नी ने मारा था। इसके बाद से वह फरार थी।

महिला अपनी बेटी के साथ किसी ट्रेन से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। इसी बीच बिहार पुलिस की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। बेटी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया है। कुछ दिन तक पति व पत्नी बच्चों के साथ चंडीगढ़ में भी रहे। महिला से पूरी घटना पूछी जा रही है। पुलिस के आने पर उसे सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …