Breaking News

नाजायज रिश्तों के शक में हैवान पति ने पत्नी का घोटा गला, जब बच्चों ने देखा तो उन्हें भी…

कातिल को पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया गिरफ्तार

हत्या के बाद दो रातों तक लाशों के साथ रहा सोता कमरें से बदबू आने पर मकान मालिक ने दी पुलिस को खबर

लखनऊ। राजधानी में एक हंसता खेलता परिवार पल भर में दबाह और बरबाद हो गया । जहां सनक और नाजायज रिश्तों के शक में पति ने पत्नी और अपने जिगर के टुकड़ो बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। और दो दिन तक उन्हीं लाशों के साथ सोता रहा ये दिल को दहल देने वाली खबर बिजनौर इलाके के सर्वण नगर इलाके से सामने आई जिसे सुनकर सभी के होशउड़ गए बताते चलें कि अमृत लाल गौतम के मकान में करीब पंद्रह दिन पहले राम लगन कोरी अपनी पत्नी ज्योती बेटी पायल, और बेटा आन्नद के साथ रहने आया था। और वो पेशे से मजदूरी करता था और मूलरूप से जनपद बलरामपुर के ग्राम रतनपुर का रहने वाला था।

पकड़े गए आरोपी ने कबूला कि उसे अपनी पत्नी पर नाजायज रिश्ते होने का शक था जिसके बारे में पूछा तो दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा तभी मैने दुपट्टे से उसका गला कसकर उसे मार डाला लेकिन यह सब मैरे बच्चों ने देख लिया तो मुझे लगा की वो किसी को बता न दे इसी लिए उनका भी गला घोटकर उन्हें मार डाला। डीसीपी के अनुसार आरोपी राम लगन कोरी उसकी उम्र करीब 32साल है। जो बलरामपुर का निवासी है। आरोपी ने नाजायज रिश्तों के शक में हत्या की जिसे दबोचकर सलाखों के पीछे भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …