Breaking News

नसबंदी का वीडियो वायरल होने पर डिप्टी सीएम ने की कई स्वादथ्यकर्मियों पर कार्रवाई

सीतापुर।  ऑपरेशन कक्ष हरगांव सीएचसी से नसबन्दी का वीडियो वायरल होने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आदेश जारी कर 1 माह का वेतन रोकने और 3 दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा-किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने केंद्र अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा का ट्रांसफर कर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया भेज दिया है। एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्टॉफ नर्स राधा वर्मा, वार्ड आया कल्पना को हरगांव केंद्र से हटा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा तैनात किया गया है। साथ ही एक माह का वेतन रोकते हुए, इनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश और अतुल अवस्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।
डिप्टी सीएम पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को पूरे प्रकरण की चार दिन में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर शासन स्तर से भी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरफ्तार, 55 फर्जी सर्टिफिकेट बरामद, लखनऊ का रहने वाला है आरोपी

उन्नाव। साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी पोर्टल को हैक कर …